बीजेपी से निलंबित नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार: युवती को बंधक बनाकर किया था टॉर्चर

झारखंड (Jharkhand) से एक ऐसी खबर सामने आयी है, जिसे सुन आपके रोंगटे (Goosebumps) खड़े हो जायंगे।
रांची (Ranchi) में घर में काम करने वाली 29 वर्षीय युवती पर जुल्म की सारी हदे पार हो गई और आरोप बीजेपी (BJP) से निलंबित नेता सीमा पात्रा (Seema Patra) पर लगा है।
रांची से बीजेपी नेता सीमा पात्रा को गिरफ्तार किया गया। युवती झारखंड के गुमला (Gumla)की रहने वाली थी।
युवती ने अपनी आपबीती सुनते हुए कहा कि सीमा पात्रा ने कभी गर्म तवे से जलया, रॉड से दांत तक तोड़े और एक अंधेरे कमरे में बंधक बनाये रखा।
उसने बताया कि उसने सालो से सूरज की रोशनी तक नहीं देखी और न उसे भरपेट खाना दिया जाता था।
ज़ुल्म की गाडी यही नहीं रुकी, सीमा पात्रा ने युवती को इतना मजबूर कर दिया कि उसे पेशाब भी जीभ से साफ़ करनी पड़ी।
जुल्म की ये कहानी कोई एक-दो महीने की नहीं है बल्कि पिछले 8 साल से पीड़ित युवती पर ये जुल्म हो रहे थे।
निलंबित बीजेपी नेता सीमा पात्रा के पति पूर्व IAS होने के बावजूद भी उनके घर सालो से ये जुल्म की दास्तान चल रही थी।
वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने सीमा को सस्पेंड (Suspend) कर दिया।
आपको बता दे पीड़िता पात्रा परिवार के लिए करीब 10 साल से काम कर रही थी। पुलिस को पड़ोसी द्वारा खबर दिए जाने पर युवती को सीमा पात्रा के घर से छुड़ाया गया।
पीड़ित युवती का इलाज इस समय रांची के रिम्स में चल रहा है।
हेमलता बिष्ट